Wednesday, April 2, 2025

BJP की वेबसाइट हुई हैक, पोस्ट किए PM मोदी पर बने मीम

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की की वेबसाइट मंगलवार सुबह हैक हो गई. कुछ लोगों ने वेबसाइट को कथित तौर पर हैक कर लिया. हालांकि किसी भी हैकर्स ग्रुप ने वेबसाइट हैक करने संबंधी जिम्मेदारी नहीं ली है.

वेबसाइट के होमपेज के कई स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इनमें जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक मीम को दिखाया गया है.

हालांकि वेबसाइट हैक करके हैकर्स ने इस पर कई अश्लील मैसेज भी लिख दिए थे. जिसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी ने तुरंत इस पर कार्रवाई की और फिर वेबसाइट पर एरर 522 आने लगा.

बीजेपी की वेबसाइट bjp.org को जब खोलने की कोशिश की जा रही है, तो वह अभी भी डाउन है. फिलहाल, भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक किसी तरह का बयान इसको लेकर नहीं आया है.

इस बीच कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्य स्पंदना ने भी ट्वीट किया है जिसमें वह वेबसाइट हैक होने के बाद लोगों से उसे देखने को कह रही हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles