लखनऊ: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 9 अप्रैल को पहले चरण के प्रचार का शोर थम जाएगा। इसको देखते हुए भाजपा के पूरी ताकत झोक दी है।पीएम नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में हुई विजय संकल्प रैलियों के बाद अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह 6 अप्रैल को अपराह्न हाथरस लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर के समर्थन में चुनावी जनसभा कैलोरा चौराहे के पास सम्बोधित करेंगे तथा सायं 5:30 बजे गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जनरल बीके सिंह की चुनावी जनसभा को इण्डियन नेशनल स्कूल ग्राउण्ड बुद्ध बाजार रोड कला एनक्लेव खोड़ा गाजियाबाद में सम्बोधित करेगें।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 6 अप्रैल को फर्रुखाबाद, मिश्रिख व उन्नाव लोकसभाओं में चुनावी बिगुल फूकेंगे। मौर्य 6 अप्रैल को पूर्वान्ह 11:30 बजे क्रिश्चियन कालेज मैदान फर्रुखाबाद में सभा को सम्बोधित करेगें। इसके बाद अपरान्ह 1 बजे जूनियर हाईस्कूल मैदान बिलग्राम मल्लावां हरदोई में मिश्रिख लोकसभा की चुनावी सभा एवं विजय लक्ष्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेगें।
मौर्य अपरान्ह 2:30 बजे शान्ति मिल मैदान, बांगरमऊ उन्नाव में चुनावी सभा एवं विजय लक्ष्य किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इसी तरह प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य 6 अप्रैल को शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरूण सागर की नामांकन सभा को सम्बोधित करेंगे।