लखनऊ: 2019 के लोकसभा चुनाव में नामांकन शक्ति प्रदर्शन में बदल गये हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने आला नेताओं के नामांकन में पूरी ताकत दिखाने में लगी है। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा लोस सीट से हेमा मालिनी का पर्चा दाखिला कराने के बाद अमेठी में स्मृति ईरानी के नामांकन में भागीदारी की। अब पार्टी पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में एक बार फिर ताकत दिखाएगी।
राजनाथ सिंह 16 अप्रैल को लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केन्द्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री व दूसरे सहयोगी दलों के नेता शामिल रहेंगे।उधर पीएम के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी अभी से जुट गयी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पीएम के नामांकन को अभूतपूर्व बनाने में जुट गये हैं। उन्होंने नामांकन की तैयारियों की निगरानी खुद कर रखी है।
लोस चुनाव: चौथे चरण की 13 सीटों के लिए 152 प्रत्याशी मैदान में, 29 अप्रैल को होगा मतदान
मोदी के संसदीय क्षेत्र के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन गोपालजी मोर्चा संभाले हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने पूरी टीम को लगा रखा है। पार्टी मोदी के नामांकन को किसी भी दूसरे दल के नेता के नामांकन से बड़ा शो करने की तैयारी में लगी है। उल्लेखनीय है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन को लेकर पार्टी ने जिस तरह से शिवसेना व भाजपा के नेताओं का जमावड़ा गांधीनगर में कराया था। उसी तरह लखनऊ में राजनाथ सिंह के नामांकन में भी रोड शो या फिर जनसभा करायी जा सकती है।