बरेली। यूपी के बरेली ( Bareily ) में कथित लव जिहाद ( Love Jihad ) के मामले से गुस्साए बीजेपी ( BJP ) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किला थाने पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। थाने के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया। इस दौरान थाने की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने मजबूरन कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजनी शुरू की। इस हंगामे के दौरान कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीओ साहब से भी बदतमीजी की। आखिरकार पुलिसवालों को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका।
हाथरस केस में CBI का खुलासा, नाबालिग है गैंगरेप और हत्या का एक आरोपी
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि बरेली में इन दिनों एक लव जिहाद के मामले को लेकर माहौल काफी गर्माया हुआ है। बीते 17 अक्टूबर को एक नाबालिग लड़की घर से लाखों रुपए की नकदी और ज्वैलरी लेकर घर से फरार हो गई थी। फिर उस लड़की का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने एक मुस्लिम लड़के से अपनी मर्ज से शादी करने की बात कही थी। हालांकि वीडियो को देखकर यही पता चल रहा था किसी ने उस लड़की से जबरदस्ती वो वीडियो बनवाई है। बस उसी वीडियो को लेकर इलाके में तनाव है। हिंदू पक्ष के लोगों का कहना है कि उस लड़की को लव जिहाद में फंसाया गया है। इसी मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किला थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
ठीक नहीं है लड़की की मानसिक स्थिति- लड़की के परिजन
इस मामले में लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी नाबालिग है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है और उसका इलाज भी चल रहा है। लड़की के पिता का कहना है कि शनिवार को उनकी बेटी कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी।
आरोपी और लड़की की तलाश में जुटी हैं तीन टीमें
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए हमनें चार टीमें लगाई हुई हैं। आरोपी के साथ-साथ लड़की की भी तलाश की जा रही है। दोनों के मिलने के बाद उन्हें कोर्ट के सामने पेश करने की कार्रवाई की जाएगी।