जसवंत सिंह को अब तक क्यों नही है खबर कि अटल नही रहे!

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुए हफ्ता भर गुजर चुका है लेकिन उनके सहयोगी रहे जसवंत सिंह को इसकी खबर तक नही है.

जनसत्ता में छपी एक खबर के मुताबिक जसवंत सिंह जो अटल की सरकार में विदेश मंत्री रह चुके हैं, उन्हें अब तक ये नही पता है कि अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो चुका है. राजस्थान के शिव से भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह जो जसवंत सिंह के बेटे हैं उन्होने ये जानकारी दी है.

न्यूज चैनल एनडीटीवी के लिए लिखे गए एक ब्लॉग में मानवेंद्र सिंह ने इसका कारण बताया है कि क्यों अटल के सहयोगी रहे जसवंत सिंह को उनके निधन की खबर नही है. मानवेंद्र ने इस पर जसवंत सिंह की बीमारी का हवाला देते हुए लिखा है कि मैं विज्ञान में इतना यकीन नही रख सकता कि अटल बिहारी वाजपेयी के गुजर जाने की खबर अपने पिता को दूं.

मानवेंद्र का कहना है कि यदि जसवंत सिंह को अटल के निधन की खबर दी जाएगी तो उनकी खराब सेहत पर इसका गहरा असर पड़ सकता है. बता दें कि कुछ समय पहले जसवंत सिंह ब्रेन हैमरेज के कारण कौमा में चले गए थे, उनका स्वास्थ अब भी खराब है और वो लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

अपने पिता जसवंत सिंह और अटल की दोस्ती पर मानवेंद्र ने लिखा है कि जब जिन्ना पर किताब लिखने के कारण जसवंत सिंह को भाजपा से निकाल दिया गया था तो इस पर उन्होने केवल अटल से ही बात की थी. जिस पर बीमार होने के कारण भी अटल भाजपा के इस फैसले पर नाराज हुए थे. वहीं मानवेंद्र ने ये भी बताया कि उनके पिता (जसवंत सिंह) को अटल बिहारी वाजपेयी का हनुमान भी कहा जाता था.

Previous articleसिद्धू पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने वाला कौन है ये वकील!
Next articleराफेल विवादः कांग्रेस नेताओं ने जहाज बनाकर उड़ा दिया अनिल अंबानी का नोटिस