अमेठी: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का संकल्प पत्र जारी होते ही राजनैतिक चहलकदमी बढ़ गई है। संकल्प-पत्र को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश तिवारी ने भाजपा के घोषणा पत्र को जुमलों और झूठ का पिटारा बताया है। कहा कि जब जनता ने इनके काम को नकार दिया तो ये फिर से भारतीय जनता पार्टी के लोग राम को लेकर आये है। इन्हें पांच साल तक भगवान की याद नहीं आयी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस घोषणा पत्र में रोजगार पर कोई विजन नहीं। अच्छे दिन का जिक्र नहीं। जनता पर इनके झूठे घोषणा पत्र का कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले घोषणा पत्र से भाजपा आज तक बाहर नहीं आ सकी, और अब फिर वादा इनकी कमजोरी को दर्शाता है। जनता इसे सिर्फ मजाक समझ रही है, क्योंकि पिछली बार का किया एक भी वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है।
कहा कि घोषणा पत्र में युवाओं के लिए रोजगार, महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत विकास को लेकर कोई बात नहीं है। वास्तव में यह भ्रमित करने वाला घोषणा पत्र है। सैनिकों, अर्ध सैनिकों के लिये कोई महत्वपूर्ण घोषणा नहीं है। साथ ही गांवों के विकास की अनदेखी की गई है।