BJP Parliamentary Board: भाजपा के राष्ट्रीय अध नड्डा ने आज अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार यानी आज बड़ा फेरबदल करते हुए दल के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की घोषणा कर दी है . पार्टी की तरफ से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार कर्नाटक के पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को इसका मेंबर बनाया गया है
इसके अतिरिक्त राज्यसभा सांसद व दल के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद सुधा यादव और सीनियर नेता व पूर्व एमपी सत्यनारायण जटिया समेत कुल 6 नेताओं को संसदीय बोर्ड में जगह दिया गया है
बोर्ड के अन्य सदस्यों में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अतिरिक्त देश के पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देश के गृह मंत्री अमित शाह और बीएल संतोष (सचिव) शामिल हैं
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान को बोर्ड से दखल कर दिया है. संसदीय बोर्ड बीजेपी की सबसे मजबूत संस्था है. दल के कई बड़े निर्णय इसी बोर्ड के द्वारा लिए जाते हैं.
New additions to BJP Parliamentary Board – BS Yediyurappa, Sarbananda Sonowal, K Laxman.
The Board, headed by the party's national president JP Nadda, will also have PM Narendra Modi, Defence Minister Rajnath Singh and Union Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/RXbRfDDetz
— ANI (@ANI) August 17, 2022