BJP के संकल्प पत्र को कांग्रेस ने बताया ‘झांसा पत्र’, कहा- उन्हें माफीनामा जारी करना चाहिए

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में जीतने के मकसद से भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया जिसपर कांग्रेस ने बड़ा हमला करते हुए एसे झूठ का गुब्बारा करार दिया है. कांग्रेस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि यह भाजपा का संकल्प पत्र नहीं बल्कि झांसा पत्र है. इसमें सिर्फ मोदी और उनका अहंकार है.

बता दें, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि बीजेपी के संकल्प पत्र में सिर्फ मैं, मेरा और मेरा अहंकार शामिल है. इसमें जनता के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी के घोषणापत्र और कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या अंतर है, यह बात इसके कवर पेज से समझ आ जाती है. कांग्रेस के कवर पेज के फ्रंट पर देश की जनता की तस्वीर है जबकि बीजेपी के संकल्प पत्र पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है.’

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी को घोषणापत्र नहीं बल्कि माफीनामा जारी करना चाहिए था. क्योंकि काम के नाम पर मोदी नाम के विद्यार्थी की कॉपी कोरी है. अपने घोषणापत्र में न उन्होंने रोजगार की बात की है और न ही नोटबंदी का नाम लिया है.

बता दें, कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को ‘संकल्प पत्र’ के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलेरेंस की बात कही है. इसके साथ ही किसानों और दुकानदानों को पेंशन देने की बात कही है.

Previous articleसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब एक नहीं पांच बूथ पर होगा वीवीपैट मिलान
Next articleCBSE Bord ने जारी किए नए नियम, एडमिशन पाने से पहले फॉलो करने होंगे ये रूल्स