केजरीवाल सरकार पर बीजेपी का गंभीर आरोप,टॉयलेट को बताया क्लासरूम

BJP Vs AAP:  दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच खींचतान  थमने के नाम नही ले रहे हैं।  दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भाजपा ने नया हमला करते हुए कहा कि CVC की रिपोर्ट में क्लासरुम बनाने में बड़ी गड़बड़ी हुई है। भाजपा नेता.गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली एजुकेशन मॉडल नहीं केजरीवाल का वसूली मॉडल है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने क्लॉसरूम बनवाने के नाम पर घोटाला किया है और बिना टेंडर  पास किए ठेके अपने चेहते ठेकेदारों को दिए।

भाटिया ने कहा कि AAP के घोषणापत्र में दिल्ली में 500 नए विद्यालयों  का वादा किया गया था.नए विद्यालय  नहीं बनवाए गए , लेकिन पूर्व नियोजित तरीके से उन्होंने PWD से रिपोर्ट मांगी. केजरीवाल के कहने पर प्रस्तुत  की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अतिरिक्त कक्षाएं बनेगी और नए विद्यालय नहीं बनेंगे

हीं, दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के  अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि सब कुछ टेंडर के द्वारा होता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनमाने तरीके से  दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के एक करीबी सहयोगी  को टेंडर दिया. 

इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए. यह वृहद घोटाले का मामला है. गौरतलब है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया के घर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)  की रेड और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद भाजपा  और AAP के बीच जुबानी छिड़ी हुई  है. भाजपा का आरोप है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार घोटाले में लिप्त है. वहीं AAP ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपो को बेबुनियादी बताते हुए इसे सियासत से प्रेरित बताया है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles