उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भाजपा की शहीद सम्मान यात्रा ,सीएम धामी सहित कई दिग्गज हुए शामिल !

देहरादून: शनिवार यानी आज  उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में BJP की शहीद सम्मान यात्रा हुई। मुख्यमंत्री धामी के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा में बोलते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं उन सभी शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता व रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। आज मेरा सौभाग्य है कि जो मेरी जन्मभूमि रही है मुझे उस सोर घाटी को प्रणाम करने का सौभाग्य मिल रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि यह पिथौरागढ़ की भूमि देवभूमि होने के साथ-साथ वीरभूमि भी है। यह रणबांकुरों का इलाका है। शहीदों के परिवार का सम्मान करते हुए मैं स्वयं को सम्मानित होता हुआ पाता हूं और यह मेरा सौभाग्य है। बीते दिनों आई आपदा के वक्त में माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi एवं रक्षा मंत्री @rajnathsingh ने हमारे निवेदन पर 3 हेलीकॉप्टर यथाशीघ्र यहां पर भेजे थे जिससे कई लोगों की जान बच पाई।

उन्होनें कहा कि हमारी सरकार एक सहयोगी और साझेदार के रूप में आप सभी के साथ काम कर रही है। हमारे मन में भाव है कि हम 24 घंटे में से जितना संभव हो सके उतना वक्त  आपके लिए कार्य  करें… आपकी सेवा करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles