पाकिस्तान में हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस का पहला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाके ट्रेन के चारों तरफ नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक जबरदस्त धमाका भी होते दिख रहा है। उधर, बंधकों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।
अब तक इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 27 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि 155 यात्रियों को बचा लिया गया है। लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। पाकिस्तान की फौज और आतंकियों के बीच मुठभेड़ बुधवार को भी जारी रही। BLA ने पाकिस्तानी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। ये अल्टीमेटम बलूच कैदियों की रिहाई को लेकर दिया गया है।
BLA ने जारी किया पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक का पहला वीडियो #JaffarExpressRescueOperation | #Pakistan | #PakistanTrainHijack | #Balochistan pic.twitter.com/wIuiyALJEL
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) March 12, 2025
BLA ने कैसे हाईजैक की जाफर एक्सप्रेस?
11 मार्च को रोजाना की तरह जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन जब बोलान की पहाड़ियों में एक टनल से गुजर रही थी, तभी पहले से घात लगाए बैठे BLA के 8 आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया। ट्रेन के 9 डिब्बों में करीब 500 यात्री सवार थे।
बोलान क्वेटा और सिबी के बीच 100 किलोमीटर से ज्यादा लंबा पहाड़ी इलाका है, जहां 17 सुरंगें हैं। इस इलाके में ट्रेन की गति कम हो जाती है। आतंकियों ने इसी मौके का फायदा उठाया और पीरू कुनरी और गुदलार के बीच ट्रेन को रोककर हाईजैक कर लिया।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और पाकिस्तान सरकार को धमकी दी कि अगर सेना ने कोई ऑपरेशन चलाया, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
पाकिस्तान की फौज को भारी नुकसान
पाकिस्तान की सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए चार बार ऑपरेशन किया, लेकिन सभी नाकाम रहे।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पाकिस्तानी फौज के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं। BLA के पास अभी भी 180 से ज्यादा बंधक हैं।
BLA ने दी पाक सेना को खुली चेतावनी
BLA ने कहा कि उन्होंने महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया है, लेकिन पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस दावे को झूठा बताया। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि बंधकों को छुड़ाने का काम पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया है।
BLA ने दावा किया कि उन्होंने ट्रेन को पटरी से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने पाकिस्तानी सरकार को धमकी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो बंधकों को मार दिया जाएगा।
बलूचिस्तान में क्यों बढ़ रहे हैं हमले?
बलूचिस्तान में पिछले एक साल में आतंकी हमलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
- पिछले साल नवंबर में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आत्मघाती हमले में 26 लोग मारे गए थे और 62 घायल हुए थे।
- इस हमले के बाद पाकिस्तान रेलवे ने कई ट्रेनों की सेवाएं स्थगित कर दी थीं।
- BLA लगातार पाकिस्तान के खिलाफ हमले कर रहा है और अलगाव की मांग कर रहा है।