Friday, April 4, 2025

रोटी के लिए खूनी संघर्ष, 19 की मौत 219 घायल

रोटी तीन गुना महंगी करने के खिलाफ अफ्रीकी देश सूडान में हाे रहे प्रदर्शनों में पिछले एक हफ्ते में 19 लोगों की मौत हुई है वहीं 219 लोग जख्मी हुए हैं. सूडान के सूचना मंत्री और सरकार के प्रवक्ता बुशरा जुमा अरो ने गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी.

सूडान में भुखमरी बड़ी समस्या है. बता दें कि  सरकार ने हफ्ते की शुरुआत में रोटी की कीमत एक सूडानी पाउंड यानि करीब 1.41 रुपए से बढ़ाकर तीन सूडानी पाउंड मतलब करीब 4.43 रुपए करने का ऐलान किया था.

काबुल: आतंकवादी हमले में 43 लोगों की मौत, 3 आतंकी ढेर

मरने और जख्मी होने वाले लोगों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या ज्यादा है. वहां के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए लोगों में दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. जबकि जख्मी हुए लोगों में 187 सुरक्षाकर्मी हैं. उन्होंने विदेशी मीडिया पर मृतकों और घायलों का आंकड़ा बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया. एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक मरने वालों की संख्या 37 बताई है.

जहां एक तरफ एमनेस्टी इंटरनेशनल का दावा है कि 37 लोगो की मौत हुई है वहीं सरकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि, विदेशी मीडिया मृतकों की संख्या बढ़ाकर बता रही है. 

इंडोनेशिया सुनामी में मरने वाले की संख्या हुई 281, यहां देखें तबाही की तस्वीरें

मालूम हो कि पिछले साल अमेरिका ने सूडान पर से आर्थिक प्रतिबंध हटा लिया था इसके बावजूद वह आर्थिक संकट से उबर नहीं पाया. यहां मुद्रास्फीति 70% तक पहुंच चुकी है. सूडानी पॉउंड की कीमत काफी नीचे गिर चुकी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हो हुई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles