अपाचे का उत्पादन हुआ शुरू, अगले साल भारतीय सेना मिलेगा

अपाचे का उत्पादन हुआ शुरू, अगले साल भारतीय सेना मिलेगा

चीन और पाकिस्तान से एक साथ निपटने के लिए भारत ने अपना रक्षा घेरा लगातार बढ़ा रहा है। कश्मीर में पहले मिग 29 लड़ाकू विमान की तैनाती की फिर उत्तर में ही हेरोन मॉर्क 2 ड्रोन भी तैनात कर दिया है। अब भारतीय सेना के लिए अपाचे हेलीकॉप्टर का भी बुधवार को निर्माण शुरू हो गया है। भारतीय सेना के लिए बनाया जा रहे ये 6 हेलीकॉप्टर अमरीका के रीजोना प्रांत मेसा में बनाए जा रहे है। इनकी आपूर्ति 2024 में कर दी जाएगी। 2020 में भारतीय वायु सेना को 22 अपाचे की आपूर्ति के बाद भारतीय सेना के लिए छह अपाचे एएच-64ई निर्माण के लिए समझौता किया गया था।

बोइंग भारत के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा भारत के साथ रक्षा सहयोग में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। हम इसे हासिल कर खुश है। अपाचे एएच-64ई हेलीकॉप्टर बेहतर और अत्याधुनिक तकनीक से युक्त हेलीकॉप्टर है। यह भारतीय सेना की परिचालन क्षमता और प्रभावशीलता को नई उंचाई देगा। भारतीय सेना की रक्षात्मक क्षमताओं को यह काफी बढ़ा देगा। अपाचे हेलीकॉप्टर कार्यक्रम की उपाध्यक्ष क्रिस्टीना उपाह ने कहा कि हेलीकॉप्टर में अद्वितीय मारक क्षमता है और भारतीय सेना को यह तकनीक देने के लिए हम उत्साहित हैं। गौरतलब है टाटा बोइंग एयरोस्पेस लिमिटेड ने इसी साल अपाचे हेलीकॉप्टर का मुख्य धड़ा निर्मित किया था।

भारतीय वायु सेना को 2019 में ही आठ अपाचे हेलीकॉप्टर मिल चुके हैं। इन सभी पठानकोट के एयरबेस पर भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया गया था। इसके बाद बाकी बचे हेलीकॉप्टर भी 2020 तक आ गए। इन्हें अभी उत्तर और पश्चिम में तैनात किया गया है। यह हेलीकॉप्टर एमआई 35 का स्थान लेंगे। अपाचे हेलीकॉप्टर मल्टीरोल हेलीकॉप्टर हैं। इसी वजह से यह बहुत ही मारक हो जाते हैं।

Previous articleमोदी कैबिनेट ने विश्वकर्मा योजना को दी मंजूरी, 100 शहरों में चलेंगी 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें
Next articleराम मंदिर उद्घाटन के अंतिम 100 दिन, विश्व स्तरीय सज रही अयोध्या!