बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में थे भर्ती

बॉलीवुड से एक बड़ी ही दुख की खबर आई है। मशहूर एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है। कुछ दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार को खबर आई कि कोलोन इंफेक्शन के कारण उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के बाद से ही इरफान को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सामने आ रही थीं। हालांकि इरफान का इलाज कर रहे डॉक्टर बार-बार अपील कर रहे थे कि अफवाहों पर ध्यान न दें और इरफान मजबूती से अपनी स्थिति से लड़ रहे हैं। लेकिन अभी मिली जानकारी के अनुसार, इरफान खान का निधन बुधवार को हो गया। वो अब इस दुनिया में नहीं रहे।

वहीं फिल्ममेकर शूजित सरकार ने भी इरफान खान को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी और लिखा, ‘मेरे दोस्त इरफान..तुमने बहुत लड़ाई की, बहुत लड़े। मुझे हमेशा ही तुम पर गर्व रहेगा। हम जल्द ही मिलेंगे। सुतपा और बाबिल को यह दुख सहने की हिम्मत मिले। सुतपा इस लड़ाई में तुम भी बहुत लड़ीं और अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया। इरफान तुम्हें मेरा सलाम।’

बता दें कि साल 2018 में इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। पिछले काफी सालों से वो लंदन में इसका इलाज करा रहे थे। बाद में तबीयत सुधरी तो भारत वापस लौट आए और ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म की, जो हाल ही में रिलीज हुई।
लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले 2 महीनों से उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ी। हाल ही में उनकी मां का निधन भी हो गया और उनकी अंतिम यात्रा में भी इरफान शामिल नहीं हो सके। इरफान के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री और उनके फैन्स में शोक की लहर है।

और भी फिल्मी हस्तियों ने इरफान को श्रद्धांजिल दी और शोक व्यक्त किया:

Previous articleट्विटर पर पहले पीएम मोदी को फॉलो किया….फिर अनफॉलो…..क्या चाहता है व्हाइट हाउस
Next articleएक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे इरफान खान, ऐसे बदला फैसला