कादर खान थे कॉलेज प्रोफेसर, ऐसे मिला था फिल्मों में काम
नए साल 2019 के आगाज के साथ ही बॉलीवुड से दुखद खबर आई कि अभिनेता कादर खान अब नहीं रहे. कनाडा में उनका 81 साल की उम्र में निधन हो गया. इसके बाद बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. कादर खान एक ऐसे कालाकार थे जो शायद ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को फिर किसी रूप में मिल सके. उनको उनकी कॉमेडी, डायलॉग जैसी चीजों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. वो एक ऐसे कालाकार थे जो बेहद ही पढ़े लिखे थे.
प्रोफेसर थे कादर खान
रिपोर्ट्स की मानें तो लाखों दिलों पर राज करने वाले कादर खान फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले प्रोफेसर थे. उनका जन्म बेशक अफगानिस्तान के काबुल में हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी पढाई और काम भारत में ही किया. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद बॉम्बे यूनिवर्सिटी की इस्माइल युसूफ कॉलेज से पढ़ाई और सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की. रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्होंने सैबू सिद्दीक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के तौर पर काम किया. वहीं कहा जाता है कि कि कादर खान की गणित काफी अच्छी थी और वो इसे पढ़ाया भी करते थे.
कुछ इस तरह मिला फिल्मों में काम
कादर खान ने जिस तरह दर्शकों के दिलों पर राज किया. कभी उन्होंने अपनी कॉमेडी से हंसाया, तो कभी अपने डॉयलाग से हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. वहीं उन्होंने फिल्मों में एंट्री भी कुछ अलग ही तरह से ली. एक बार एनुअल डे फंक्शन पर कादर खान ने नाटक किया था और इस नाटक को देखकर दिलीप कुमार काफी प्रभावित हुए, जिसके बाद उन्होंने कादर खान को सगीना और बारा फिल्म ऑफर की. बस इसी के बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग का ऐसा जलवा बिखेरा, जिसे हर किसी ने सराहा.