नई दिल्ली: सिंगर मीका सिंह के घर पर चोरी का मामला सामने आया है. मीका सिंह के मैनेजर ने इस मामले की शिकायत मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. उनके घर में करीब तीन लाख की चोरी को अंजाम दिया गया है. जिसमें एक लाख कैश और दो लाख का सोना शामिल है. इस मामले की एफआईआर दर्ज हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मीका सिंह के एक करीबी असोसिएट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, 1 मजदूर की मौत
मामले की जांच कर रही पुलिस ने Hindustan Times से बातचीत के दौरान कहा है, “रविवार को दोपहर में इस घटना को अंजाम दिया गया है जब मीका सिंह का असोसिएट उनके घर गया था. हमे इस बात की आशंका है कि चोरी को करीब 2 बजे अंजाम दिया गया है.”
इसके साथ ही पुलिस ने ये भी बताया है कि संदिग्ध पयानो आर्टिस्ट है जो मीका सिंह के साथ करीब 14 सालों से काम कर रहा था. क्योंकि इस मामले की जांच जारी है इसलिए पुलिस ने संदिग्ध का नाम नहीं बताया है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी प्राप्त कर ली गई है. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है कि पुलिस ने साफ कर दिया है संदिग्ध ही घर में जाने और बाहर निकलने वाला एकमात्र व्यक्ति थे.
ये भी पढ़ें- लखनऊ दौरे पर पीएम मोदी, प्रदेश को देंगे करोड़ों की सौगात
कौन हैं मीका सिंह?
‘सुबह होना ना दें’ और ‘आज की पार्टी’ जैसे कई पॉपुलर गानें गा चुके सिंगर मीका सिंह 20 सालों से मनोरंजन जगत से जुड़े हुए हैं. मीका सिंह के अधिकतर गाने सुपर स्टार सलमान ख़ान पर ही फिल्माए गए हैं. मीका की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. वो ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि पंजाबी सिनेमा में भी खासे लोकप्रिय हैं.