लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना के कहर के दौरान सबसे ज्यादा चर्चित रही बॉलीवुड की मशूहर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर फिलहाल अभी कहां हैं? अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से आखिर वो कहां गायब हैं। अगर आप भी कनिका कपूर से जुड़े इन सवालों के जवाब जानने के लिए बेचैन हैं, तो हम आपको बता दें कि कनिका कहीं गायब नहीं हुई हैं, बल्कि वो लखनऊ में ही हैं। दरअसल, कोरोना की जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से उनके लखनऊ के घर से लापता होने की खबरें आने लगी थीं, लेकिन अब बेबी डॉल सिंगर ने अपने नए पोस्ट ने तमाम रिपोर्टों को गलत बताते हुए कहा कि वो लखनऊ में ही हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया कि वो इस समय लखनऊ में अपने घर में हैं और अपने मम्मी-पापा के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। इस पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि उनके इस बात की खुशी है कि उनके संपर्क में यूके, मुंबई और लखनऊ में जो कोई भी आया था, उनमें से किसी को भी कोरोना का संक्रमण नहीं है, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस पोस्ट में कनिका ने Stay Home Stay Safe का कैप्शन भी दिया है।
बता दें कि कनिका कूपर बॉलीवुड इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाली पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज थीं। कोरोना संक्रमित होने का खुलासे के बाद वो करीब दो हफ्ते तक लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती रही थीं, जहां उनकी लगातार पांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद दो नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।डिस्चार्ज के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए घर पर सेल्फ-आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी।
कनिका कपूर के अलावा बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी और उनकी बेटियां भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं, फिलहाल वो भी अब स्वस्थ हैं और उन्हें भी घर भेज दिया गया है। फिलहाल वो आइसोलेशन में हैं।
गौरतलब है कि कनिका कूपर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनके खिलाफ लापरवाही बरतने के चलते एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसकी वजह बताई जा रही है कि उन्होंने एयरपोर्ट पर जरूरी नियमों का पालन नहीं किया और बिना जांच कराएं वहां से चुपचाप निकल आई थीं। इतना ही नहीं, लंदन से भारत लौटने के बाद वो कई पार्टियों में शामिल हुईं, जबकि कोरोना के खतरे के चलते सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की लगातार अपील की जा रही थीं।