मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में मिली बम की धमकी, उड़ान रोकी

शनिवार को मुंबई से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट में बम रखने की धमकी मिली है. मुंबई एयरपोर्ट पर स्थित इंडिगो के सिक्योरिटी ऑफिस ने दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी वाला फोन रिसीव किया.

सूत्रों ने बताया कि आकलन समिति ने बम की धमकी को गंभीरता से लिया है, जिसके बाद विमान को एक खाली स्थान पर ले जाया गया है और उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को सुरक्षित बताया है. इस घटना पर इंडिगो की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. विमान को सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान करना था. वहीं अभी इल प्लेन में कितने यात्री थे, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है.

गो एयर फ्लाइट जी8 329 फ्लाइट की एक सिंगापुर महिला यात्री ने टी1 पर इंडिगो के चेक-इन काउंटर पर बताया कि इंडिगों फ्लाइट 6ई 3612 में बम है. वहीं सूत्रों से पता चला कि महिला यात्री ने कुछ लोगों ने तस्वीरें भी दिखाई और दावा किया कि ये राष्ट्र के लिए खतरा है. वहीं इसके बाद आईएसएफ ने महिला से पूछताछ की और उसे हवाई अड्डे पुलिस थाने लेकर गए हैं.

Previous articleWestern Railway में निकली बंपर भर्ती, यहां करें अप्लाई
Next articleRRB करेगा फीस रिफंड, बैंक डिटेल सही करने का दिया मौका