महाराष्ट्र उच्च न्यायालय ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका ( BMC ) से अंधेरी उपचुनाव के लिए ऋतुजा लटके का इस्तीफा मंजूर करने का निर्देश दिया है, इसे शिवसेना के उद्धव पक्ष के लिए बड़ी राहत के तौर पर बताया जा रहा है . न्यायालय ने बीएमसी को कल प्रातः 11 बजे तक त्यागपत्र की मंजूरी वाला पत्र जारी करने को कहा है .आपको बता दें कि, मुंबई की अंधेरी सीट पर विधानसभा उपचुनाव में उद्धव पक्ष ने ऋतुजा लटके को कैंडिडेट घोषित किया है . ऋतुजा बीएमसी में कार्यरत हैं .
कैंडिडेट की घोषणाके बाद उन्होंने बीएमसी को अपना त्यागपत्र सौंप दिया, पर वह अब तक मंजूर नहीं हुआ है। इस बीच उन्होंने बुधवार यानी आज बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखट कर मुंबई नगर निकाय (बीएमसी) को उनका त्यागपत्र स्वीकार करने का निर्देश देने का आग्रह किया था।
Bombay High Court directs BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) to issue a letter of acceptance of the resignation to petitioner Rutuja Latke by 11 am tomorrow.
Rutuja Latke is the ShivSena (Uddhav Balasaheb Thackeray) candidate for the Andheri East bypoll. https://t.co/Yw4enW3xQA pic.twitter.com/RIkUvOkzWD
— ANI (@ANI) October 13, 2022
ऋतुजा ने आपने आवेदन में कहा कि ऐसा जाहिर होता है कि बीएमसी उनका त्यागपत्र स्वीकार करने में बिलंब कर रहा है, ताकि वह तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के रण में नहीं उतर पाए । उन्होंने अदालत से उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की इजाजत देने का भी अपील की । उपचुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 अक्तूबर है।