लॉकडाउन में भारी पड़ी इश्क की खुमारी, लगा कोरोना रोग

बिजनौर, राजसत्ता एक्सप्रेस। पूरी दुनिया के डॉक्टर-वैज्ञानिक रट लगाए हुए हैं.. कोरोना का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल सका है। कोरोना से बचना है तो सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी है। इसके बावजूद लापरवाह लोग इस गंभीर बीमारी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कोरोना के साथ खिलवाड़ करने वाले अपनी जिंदगी तो मुसीबत में डाल ही रहे हैं, साथ-साथ कई और लोगों को भी संक्रमण के मुंह में ढकेल रहे हैं। लापरवाही का एक चौंका देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सामने आया है।

बिजनौर में एक युवक को ईश्क की खुमारी भारी पड़ी है। युवक लॉकडाउन में भी अपनी प्रेमिका से मिलता रहा। अब पता चला है कि प्रेमिका कोरोना संक्रमित है। प्रेमिका के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर बिजनौर के मंडी धनौरा में उसके प्रेमी व उसके परिजनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें: योगी के चार सवाल से कांग्रेस चारों खाने चित, प्रियंका गांधी पर जमकर बरसे

बताया गया कि प्रेमी बिजनौर में कई बार प्रेमिका से मिला था। अब प्रेमी के परिजनों की कोरोना जांच कराई जाएगी, जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। रविवार दोपहर बाद प्रेमी के गांव पहुंची टीम को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। दरअसल गांव कैसरा निवासी प्रेमी युवक जनपद बिजनौर के एक कस्बे में नौकरी करता था। वहां उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि प्रेमी व प्रेमिका कई बार एक दूसरे के संपर्क में आए थे। कुछ दिनों पहले प्रेमिका कोरोना संक्रमित पाई गई।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रेमिका से पूछताछ की। इस दौरान प्रेमिका ने गांव कैसरा निवासी अपने प्रेमी के बारे में जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अमोल सिंह ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर से सूचना प्राप्त हुई थी। उस सूचना के आधार पर युवक व उसके परिवार के चार सदस्यों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है। युवक व उसके परिजनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्वारंटीन सेंटर लेकर जाने के बाद पूरे गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: मुंबई से लौटे पति से कोरोना का था डर…दूर रहती थी पत्नी…फिर कुछ ऐसा हुआ कि उजड़ गया परिवार  

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles