ओडिशा में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज का रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सोमवार को ओडिशा तट से जमीन पर सफल परीक्षण किया है। इससे पहले DRDO ने आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में फायरिंग रेंज से मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया था। यह मिसाइल प्रणाली का तीसरा सफल परीक्षण था, जिसे भारतीय सेना की तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की आवश्यकता के लिए विकसित किया जा रहा है।

दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस का सोमवार को एक बार फिर सफलता पूर्वक परीक्षण किया जा चुका है। यह परीक्षण ओडिशा से किया गया। खास बात है कि इस मिसाइल का परीक्षण खराब मौसम में किया गया और सफल रहा। इस संबंध में बताया गया कि यह परिक्षण खराब मौसम में किया गया है।

इस सुपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर किया गया। बालासोरी ओडिशा के चांदीपुर टेस्‍ट रेंज पैड नंबर 3 से मिसाइल को छोड़ा गया.बताया जाता है मिसाइल ने सफलतापूर्वक सही निशाने पर वार किया।

Previous articleमारूती का सबसे बड़ा धमाका,आज लॉन्च होगी सबसे छोटी, ऊंची और सस्ती कार
Next article1 फरवरी से पुराने एंड्रॉयड और आईफोन पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप