ब्राजील ने जनवरी 2021 में अपना वैक्सीनेशन कैंपेन प्रारम्भ करने के पश्चात से अब तक कोरोना वैक्सीन के 30 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक करीब 15.76 करोड़ लोगों ने कोविड की पहली डोज प्राप्त की है और 12.98 करोड़ लोगों को पूरी तरह से वैक्सीन लगाया गया है या तो दोनों डोज या सिंगल डोज वाला टीका प्राप्त किया है, जो लक्षित जनसंख्या का 73.3 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो क्विरोगा ने कहा, हम कह सकते हैं कि यह कोविड वैक्सीनेशन कैंपेन इस देश में अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कैंपेन है।
मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण अमेरिकी देश ने ब्राजील के प्रदेशों को वैक्सीन की 36.06 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज वितरित की हैं।
सरकार 85 प्रतिशत आबादी का पूर्ण वैक्सीनेशन कराने के लक्ष्य के साथ शनिवार को अपने कैंपेन को तेज करेगी।
मंत्रालय ने इस हफ्ते ऐलान किया है कि बूस्टर शॉट अब 18 साल से अधिक के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है और 1.27 करोड़ लोग इसे पहले ही प्राप्त कर चुके हैं।