राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस, मोदी सरकार पर हमलावर रही है. संसद में डील पर खूब हंगामा होता रहा है. राहुल गांधी राफेल डील को एक स्कैम बताते हैं लेकिन इसी बीच गुजरात में एक दम्पति ने शादी का ऐसा कार्ड छपवाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास चिट्ठी लिखकर दम्पति का शुक्रिया अदा किया.
ये भी पढ़ें- विवेक डोभाल की याचिका पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, 30 जनवरी को होगी सुनवाई
पीएम ने लिखी चिट्ठी
दरअसल, गुजरात के दम्पति ने अपनी शादी का कार्ड राफेल विमान की थीम पर छपवाया और राफेल सौदे को उसके जरिए सही करार दिया था. कार्ड पर एक पेज ऐसा था जिसमें मोदी सरकार के फैसले को एकदम सही ठहराया गया था. सूरत के दम्पति युवराज पोखरना और उनकी होने वाली दुल्हन साक्षी अग्रवाल ने ये कार्ड छपवाया जिनको पीएम मोदी ने चिट्ठी लिखी है.
बता दें कि इस दम्पति की शादी आज यानि 22 जनवरी को है और सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनको मोदी जी पत्र प्राप्त हुआ है. उस पत्र में लिखा हुआ है कि युवराज और साक्षी की शादी की खुशी के अवसर पर पोखरना परिवार को हार्दिक बधाई. मेहमानों को भेजे गए शादी के निमंत्रण पत्र की एक अनूठी चीज पर मेरा ध्यान गया. इसकी सामग्री की सरलता राष्ट्र के प्रति आपकी चिंता और प्यार को दर्शाती है. इससे मुझे अपने देश के लिए और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.’ पत्र के अनुसार मोदी ने लिखा, ‘सुखी और समृद्ध जीवन के लिए दंपति को शुभकामनाएं और आशीर्वाद.
ये भी पढ़ें- अब वसीम रिज़वी ने पीएम मोदी से की देश भर में मदरसे बंद करने की मांग
‘Keep calm and trust NAMO’
गौरतलब है कि ये शादी का कार्ड इस वक्त सबसे चर्चित कार्ड बना हुआ है. कार्ड के ऊपर लिखा है-‘Keep calm and trust NAMO’. इतना ही नहीं शादी में आने वाले मेहमानों को बीजेपी को ही वोट देने की अपील भी की गई है. कार्ड में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल लगवाया है और शादी का कार्ड बीजेपी का थीम कलर यानि केसरिया है.