russia crimea bridge: रूस और यूक्रेन के मध्य लंबे वक्त से चल रहा संघर्ष लगातार उग्र होता प्रतीत हो रहा है, जिसमें कही पर रसियन आर्मी तो कही पर यूक्रेन की सेना को असफलता का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार यानी 8 अक्टूबर को रसिया को क्रीमिया से जोड़ने वाला ब्रिज का आधा भाग भीषण धमाके के बाद धाराशाही हो गया है। इस धमाके को लेकर अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन क्रीमिया प्रायद्वीप की रूस के समर्थन वाले क्षेत्रीय पार्लियामेंट के प्रेसिडेंट ने इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं रसिया ने अभी तक इस भीषण धमाके को लेकर किसी पर आरोप नही लगाया है।
दरअसल इस ब्रिज के जरिए क्रीमिया होते हुए रसिया यूक्रेन के दक्षिणी भाग में लड़ाई के लिए हथियार भेजता था, जिसकी वजह से कई बार यूक्रेनी अफसर इस ब्रिज को तबाह करने की धमकी देते थे। पुल में धमाके के बाद यूक्रेन के प्रेसिडेंट वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस वारदात की प्रशंसा की है। हालांकि इस वार को लेकर उन्होंने जिम्मेदारी नहीं ली है।
Crimea, the bridge, the beginning. Everything illegal must be destroyed, everything stolen must be returned to Ukraine, everything occupied by Russia must be expelled. pic.twitter.com/yUiSwOLlDP
— Михайло Подоляк (@Podolyak_M) October 8, 2022
रसिया की काउंटर टेरोरियस्म कमेटी ने जारी किया स्टेटमेंट
रूस की counter terrorism committee ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि “यह विस्फोट ट्रक में रखे बम से हुआ है, जिसके बाद ईंधन ले जा रही ट्रेन की सात बोगियों में आग लग गई। इस धमाके की वजह से ब्रिज के दोनों भाग आंशिक रूप से ध्वस्त हो गए हैं।
sick burn
— Ukraine / Україна (@Ukraine) October 8, 2022