देश के जाने माने पहलवानों ने बीते कुछ महीनों से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। महिला पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच सोमवार रात को दिल्ली पुलिस गोंडा में बृजभूषण के घर पहुंची है। यहां 12 लोगों के लिए बयान दर्ज किए। इनमें ड्राइवर, माली और नौकर भी शामिल थे।
गोंडा के विश्नोहरपुर स्थित घर पर पुलिस टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए। बृजभूषण की वर्किंग और व्यवहार को लेकर पूछताछ की। बयान दर्ज करने के बाद टीम रात 11:30 बजे दिल्ली रवाना हो गई।
बता दें कि एसआईटी अब तक कुल 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। फिलहाल अभी यह नहीं पता चला पाया है कि बृजभूषण के घर पहुंची दिल्ली पुलिस ने सिर्फ उनके करीबियों से पूछताछ की है या फिर बृजभूषण से ही पूछताछ की है।