नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 महामारी से निपटने के उनकी सरकार के तौर-तरीकों की ‘संपूर्ण तथा स्वतंत्र’ सार्वजनिक जांच कराने की बुधवार को घोषणा की. यह जांच 2022 के शुरुआती छह महीनों में कभी भी शुरू होगी.
हाउस ऑफ कॉमंस में प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछे जाने के साप्ताहिक सत्र के दौरान जॉनसन ने संसद सदस्यों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले साल संकट से निपटने के सरकार के तौर-तरीकों की जांच कराई जाएगी. गौरतलब है कि विपक्ष ने इस तरह की जांच की मांग की थी.
जॉनसन ने कहा, ‘मैं आज इस बात की पुष्टि करता हूं कि सरकार 2005 के अन्वेषण अधिनियम के अनुसार कानून के आधार पर स्वतंत्र सार्वजनिक जांच कराएगी.’ जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में अब तक 4,455,446 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 127,890 लोगों की जान जा चुकी है.