निक्की हत्या कांड मामले में आरोपी साहिल की मदद के आरोप में पिता सहित भाई और दोस्त हुए अरेस्ट, इनमें कांस्टेबल भी शामिल

निक्की यादव हत्या कांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के पिता सहित पांच अन्य आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस का आरोप है कि इन सभी को निक्की के मर्डर की जानकारी थी और इन्हें हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने और डेडबॉडी को छिपाने में साहिल की मदद की।
पुलिस ने साहिल के पिता के अतिरिक्त दो चचेरे भाई (आशीष और नवीन), दो दोस्त (अमर और लोकेश) को अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार, सह आरोपियों से पूरी तरह से पूछताछ की गई और उनकी भूमिका की पुष्टि के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।
स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंदर यादव ने बताया कि आरोपी साहिल गहलोत का चचेरा भाई नवीन दिल्ली पुलिस में आरक्षी है। प्रकरण में उसकी भूमिका की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि हिरासत के दौरान साहिल गहलोत से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि शादी से पूर्व और हत्या के बाद उसने सह आरोपियों के पूरी घटना की जानकारी दी थी, इसके बावजूद सह आरोपियों ने उसकी शादी में सहयोग किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles