BSF: कांगो में UN शांति सेना में तैनात BSF के 2 जवान शहीद, विदेश मंत्री जताया दुख

un peacekeeping force: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)  ने मंगलवार यानी बीते कल बताया कि कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन टुकड़ी का अंग रहे उसके दो बीएसएफ जवानों की हिंसक प्रदर्शन के दौरान शहीद हो गए। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा कि डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में सीमा सुरक्षा बल के दो वीर भारतीय शांति सैनिकों की मौत पर गहरा दुख हुआ। वे MONUSCO का अंग थे। इन नृशंस हमलों के अपराधियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।

दोनों सैनिक कॉन्गो में UN शांति मिशन का हिस्सा थे. अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र मिशन के विरुद्ध कॉन्गो के पूर्वी शहर गोमा में हुए प्रोटेस्ट के दूसरे दिन कम से कम 5 लोगों की जान गई है  और करीब 50 अन्य जख्मी हो गए.
लगभग 75 बीएसएफ कर्मियों की थी तैनाती
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ’26 जुलाई को, कॉन्गो के बुटेम्बो में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दल में शामिल बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के दो जवानों ने हिंसक सशस्त्र विरोध के दौरान जख्मी होने के बाद शाहिद हो गए .’ अफसरों ने कहा कि 70-74 BSF जवानों की दो पलटन क्षेत्र  में तैनात थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles