सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने एक सोना तस्कर को हिरासत में लिया है। यह बांग्लोदश की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था कि इस दौरान बल के जवानों की नजर इस तस्कर पर पड़ी और इस तुरंत हिरासत में ले लिया गया। जब इसकी जांच की गई तो इसके पास से 10 सोने की बिस्किट बरामद की गई।
BSF द्वारा बरामद किए गए इस सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 69.6 लाख रुपए है। इसका वजन 11.64 किलोग्राम है। सीमा सुरक्षा बल ने इस सोने को तत्काल ही पश्चिम बंगाल के करीबपुर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया है। बल ने पकड़े गए तस्कर की पहचान रायल मंडल के रूप में की है। यह कार्रवाई बीएसएफ के बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने की है।
गौरतलब है कि भारत में सोने की कीमत में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। इस समय यह 70 हजार प्रति दस ग्राम पार कर गया है। ऐसे में अरब मुल्कों से सोने की तस्करी कभी नेपाल कभी बांग्लोदश तो कभी समुंदर की रास्ते की जा रही है। हवाईमार्ग के रास्ते सोने की तस्करी तो आए दिन होती आ रही है।