अपने सस्ते रिचार्ज प्लान प्रस्तुत करने के लिए बीएसएनएल काफी चर्चित है। हलांकि, कंपनी अपने कस्टमर्स 3जी सेवा उपलब्ध कराती हैं लेकिन अब जल्द ही उपभोग्ता को 4जी के साथ 5जी सेवा देना प्रारंभ कर सकती है। ऐसे में फेमस टेलीकॉम ऑपरेटर्स, रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) के लिए चुनौती बढ़ सकती है। आइए जानते हैं कि भारत में बीएसएनएल का 5जी कब लॉन्च होने वाला है।
मीडिया रिपोट्स की मानें तो दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से बीएसएनएल के लॉन्च की पुष्टी कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2024 तक BSNL अपनी 5G सेवा को प्रारंभ कर सकती है। फिलहाल, बीएसएनएल की तैयारी 4G जारी करने की तरफ है। उम्मीद है कि इस वर्ष 2023 तक 4जी सेवा को पेश कर दिया जाएगा।
बीएसएनएल अभी अपने ग्राहकों को 3जी सेवा दे रहा है, लेकिन आने वाले कुछ महीनों में 4जी नेटवर्क की सेवा भी शुरू कर देगा। 4जी प्रस्तुत करने के सालभर के अंदर कंपनी अपनी नेटवर्क सर्विस को 5जी में अपग्रेड कर देगी। फिलहाल कंपनी C-DOT और TCS के साथ मिलकर 3जी अपग्रेड यानी 4जी जारी करने की तैयारी में जुटी है।