BSNL लेकर आया 797 रुपए का जबर्दस्त प्री-पेड प्लान, सालभर की टेंशन खत्म

BSNL लेकर आया 797 रुपए का जबर्दस्त प्री-पेड प्लान, सालभर की टेंशन खत्म

BSNL अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान जारी किया है। इस 797 प्लान के साथ उपभोक्ताओं को 365 दिन की वैधता मिलेगी। बीएसएनएल के इस नए प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल, प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा और दैनिक आधार पर 100 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान उन सभी सर्कल के लिए उपलब्ध है, जहां बीएसएनएल अपनी सेवाएं दे रही है।

इस प्लान के जरिए कंपनी एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी कंपनियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। हालांकि, उपभोक्ताओं को यह सभी केवल 60 दिनों के लिए ही मिलेंगे। 2 जीबी डेटा की वैधता दो महीने के बाद खत्म हो जाएगी और इसके बाद इंटरनेट की स्पीड 80 केबीपीएस की ही मिलेगी।

यानी बाकी के दिनों के लिए उपभोक्ताओं का सिम कार्ड एक्टिव रहता है, लेकिन कंपनी के द्वारा दी जाने वाली फ्री सुविधाएं नहीं मिलेंगी। इसलिए, अगर आपके पास एक अतिरिक्त सिम है जिसे आप एक्टिव रखना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए है। हालांकि, अगर आप वॉयस कॉलिंग या 2 जीबी डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 60 दिनों के बाद वाउचर रिचार्ज करवाना होगा।

Previous articleआदिपुरुष पर भड़के AAP सांसद, बोले- घटिया राजनीति के लिये मां सीता और श्रीराम का किया अपमान
Next articleपोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई