Monday, April 7, 2025

मायावती का मोदी पर निशाना- अपनी कमियों को छुपाने में लगी हुई है बीजेपी सरकार

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती केई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. रविवार को लखनऊ पहुंची मायावती ने पार्टी के नेताओं तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मायावती ने कहा कि देश के लोग लगातार आतंकी घटनाओं से काफी आहत हैं. किसी को भी कोई राह नहीं सूझ रही है. इसके बीच देश की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार अपनी सारी नाकामी को छुपाने के प्रयास में लगी है.

मायावती ने कहा कि देश के साथ ही प्रदेश की भाजपा की सरकार अब तो समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से बौखलाई हुई है. बता दें कि मायावती ने चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए. मायावती ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से सपा-बसपा गठबंधन को जितवाने का मूलमंत्र दिया. बैठक के दौरान उनका भतीजा आकाश आनंद समेत भारी तादात में बसपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

इससे पहले शनिवार को मायावती ने एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान की हिरासत से लौटने पर पूरे देश ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया था. इसी कड़ी में विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का दिली स्वागत किया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles