Tuesday, April 1, 2025

BSP प्रमुख मायावती का बड़ा बयान,बोलीं -गरीबों को मिलने वाला फ्री राशन बंद करना उनके मुंह से अन्न छीनने जैसा

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि  प्रदेश में गरीबों को मिलने वाला फ्री  राशन बंद करना उनके मुंह से अन्न छीनने जैसा होगा। केंद्र सरकार को इस स्कीम को सितंबर के बाद भी बरकरार रखना चाहिए।

मायावती ने ट्विटर के जरिए कहा कि “देश की विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि की समस्या से आज भी लगभग वैसी ही दुःखी व त्रस्त है जैसी कोरोना काल से ही झेलने को मजबूर है। अतः पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन बंद करके इनके मुंह का निवाला छीनना अनुचित व अन्यायपूर्ण होगा”

 

बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि ,”यही मुख्य कारण है कि विभिन्न राज्यों की सरकारें इस अन्न योजना को सितंबर महीने के बाद आगे और भी समय तक जारी रखने का दबाव केन्द्र सरकार पर बना रही हैं। वैसे भी केन्द्र की सरकार को, व्यापक जनहित के मद्देनजर, इस पर समुचित व सहानुभूतिपूर्वक ध्यान जरूर देना चाहिए, बसपा की यह मांग है।”

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सितंबर तक फ्री राशन वितरित करने का ऐलान किया गया था। आगे यह स्कीम जारी रहेगी या नहीं इस पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई ऐलान नही किया गया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles