मायावती का सपा अध्यक्ष पर निशाना, कहा- ‘अखिलेश यादव ने पीडीए को गुमराह कर वोट लिया, ब्राह्मण समाज रहे सावधान’, 

बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। मायावती ने यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष के लिए माता प्रसाद पांडेय को अखिलेश यादव की तरफ से चुने जाने पर ये निशाना साधा है। मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक को गुमराह किया।

मायावती ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि सपा मुखिया ने लोकसभा चुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को गुमराह करके उनका वोट ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने में इन वर्गों की उपेक्षा की। मायावती ने ये भी लिखा है कि सपा में एक खास जाति के अलावा बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं है। मायावती ने ये भी लिखा है कि सपा में ब्राह्मण समाज की तो कतई जगह नहीं है। इसकी वजह बताते हुए मायावती ने कहा कि किसी से छिपा नहीं है कि सपा के साथ बीजेपी की सरकार में ब्राह्मणों की उपेक्षा हुई और उनका उत्पीड़न किया गया। मायावती ने ब्राह्मणों को सावधान करते हुए लिखा है कि इस समाज का विकास और उत्थान सिर्फ बीएसपी सरकार में हुआ है।

बता दें कि साल 2007 में जब मायावती ने यूपी विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवार उतारे थे, तब उसमें तमाम ब्राह्मणों को टिकट दिया था। बीएसपी के टिकट पर तमाम ब्राह्मण चुने गए थे। मायावती ने उस वक्त ‘ब्राह्मण शंख बजाएगा, हाथी चलता जाएगा’ का नारा भी दिया था। यूपी में करीब 10 फीसदी ब्राह्मण वोटर हैं। अखिलेश ने इटवा के दिग्गज विधायक माता प्रसाद पांडेय को यूपी विधानसभा में अपनी जगह नेता विपक्ष की सीट दिलवाई है। माना जा रहा है कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों का वोट सपा के पक्ष में लाने के लिए अखिलेश यादव ने ये सियासी कदम उठाया है। वहीं, अखिलेश ने चीफ व्हिप, डिप्टी व्हिप वगैरा पदों पर अल्पसंख्यक और पिछड़े नेताओं को जगह दी है, लेकिन इन पदों पर बैठने वालों के पास वो अधिकार नहीं होते, जो बतौर नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय को हासिल होने जा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles