करीना कपूर की नई फिल्म ‘बकिंघम मर्डर्स’ रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। 13 सितंबर को रिलीज हुई इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म में करीना कपूर जासूस की भूमिका में हैं, लेकिन फिल्म को दर्शकों से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
शुरुआती कमाई और वीकेंड पर स्थिति
फिल्म की ओपनिंग के दिन ही इसके खराब प्रदर्शन की झलक मिल गई थी। पहले दिन ‘बकिंघम मर्डर्स’ ने केवल 1.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे दिन में मामूली सुधार हुआ और फिल्म ने 1.95 करोड़ रुपए की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में 69 फीसदी की बढ़त देखी गई, जिससे 2.15 करोड़ रुपए की कमाई हुई। लेकिन चौथे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फिर से गिरावट आ गई।
‘बकिंघम मर्डर्स’ और ‘तुम्बाड’ की तुलना
फिल्म की स्थिति को और खराब करते हुए, ‘तुम्बाड’ के आसपास भी नहीं पहुंच पाई। ‘तुम्बाड’ ने रिलीज के पहले दिन 1.65 करोड़ रुपए की कमाई की और उसके बाद के दिनों में लगातार बढ़त के साथ 2.65 करोड़ और 3.04 करोड़ रुपए की कमाई की। इस प्रकार, चार दिनों में ‘तुम्बाड’ ने कुल 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया।
फिल्म का कुल प्रदर्शन
‘बकिंघम मर्डर्स’ के चार दिनों में कमाई घटकर लाखों में पहुंच गई है। यह फिल्म पिछले 15 सालों में करीना कपूर की सबसे कमजोर ओपनिंग फिल्मों में से एक रही है। हालांकि, करीना की एक्टिंग की तारीफ हो रही है, लेकिन फिल्म की कुल कमाई इस समय उम्मीदों के विपरीत रही है।
‘तुम्बाड’ का प्रदर्शन
‘तुम्बाड’ को साल 2018 में रिलीज किया गया था और इसका बजट 15 करोड़ रुपए था। री-रिलीज के बाद इस फिल्म ने केवल चार दिनों में 9 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है और अपने बजट से सिर्फ 6 करोड़ रुपए पीछे है। ‘तुम्बाड’ का निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया था और इसमें सोहम शाह मुख्य भूमिका में थे, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहले कास्ट किया गया था।
‘बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी अधिक थीं, लेकिन फिल्म की कमाई और प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर हमेशा सफलता सुनिश्चित नहीं होती।