Budget 2022: आयकर में क्यों नहीं दी गई छूट? निर्मला सीतारमण ने महाभारत के श्लोक से समझाई बात

नई दिल्ली:  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को निरंतर चौथी बार संसद में आम बजट (Budget 2022) प्रस्तुत किया.सीतारमण ने लगातार दूसरी बार प्रस्तुत क‍िए गए पेपरलेस बजट में भिन्न -भिन्न क्षेत्रों में कई आर्थिक आवंटन क‍िए, परन्तु उन्होंने कर स्तर में कोई  फेरबदल नहीं किया और मध्यम वर्ग को कोई राहत नहीं दी.

कर स्तर में क्यों नहीं किया गया परिवर्तन ?

डेढ़ घंटे के बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि आखिरकार टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन क्यों नहीं किया गया और लोगों को क्यों छूट नहीं दी गई. उन्होंने महाभारत के एक श्लोक का उदाहरण दिया और कहा कि राजा को किसी भी प्रकार की ढिलाई न करते हुए और धर्म के अनुरूप करों का संग्रहण करना चाहिए.

इनकम टैक्स के  नियमों में किए जाएंगे बड़े सुधार

आयकर नियमों पर वित्त मंत्री ने कहा क‍ि आयकर नियमों में बड़े सुधार किए जाएंगे. उन्होंने कहा क‍ि करदाता को अपडेटेड रिटर्न भरने का अवसर मिलेगा. निर्मला सीतारमण की ओर से की गई घोषणा के पश्चात अब जुर्माना भरकर 2 वर्ष पिछला आईटी रिटर्न्स अपडेट कर सकेंगे. कई बार करदाताओं से त्रुटि हो जाती है, अब सरकार की ओर से इसे अपडेट करने का अवसर प्राप्त होगा . यह टैक्सपेयर्स के लिए अच्‍छी शुरुआत मानी जा रही है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles