Budget 2023: नए पार्लियामेट में पेश हो सकता इस साल का बजट ! तैयारियां हुईं तेज

Budget 2023: नया संसद भवन (New Parliament Building) लगभग बनकर  तैयार है और इसको लेकर कयासों का बाजार गरमाया हुआ है कि इसी भवन में 2023-24 का बजट (Budget 2023) प्रस्तुत होगा या नहीं. माना जा रहा है कि संसद  के आने वाले बजट सत्र के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को नए पार्लियामेंट में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर सकती हैं. इस वर्ष का बजट पेश करने की तैयारी तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, नए पार्लियामेंट बिल्डिंग का निर्माण कार्य करीब – करीब पूरा हो चुका है और जनवरी के आखिरी तक इसके तैयार हो जाने की संभावना है.

नए पार्लियामेंट में होने वाले अगले बजट सत्र की तैयारी भी शुरू हो गई है. हालांकि, इस पर अभी अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है, लेकिन लोकसभा सचिवालय ने नए पार्लियामेंट में प्रवेश के लिए विभिन्न पार्टियों के सांसदों के लिए नए पहचानपत्र बनाने शुरू कर दिए हैं. बजट सत्र 31 जनवरी से प्रारंभ होगा और 14 फरवरी से 12 मार्च के बीच ब्रेक के साथ 6 अप्रैल तक चलने की उम्मीद है.

परंपरा के मुताबिक, बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 1 फरवरी को केंद्रीय वित्तमंत्री  वित्तवर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles