संसद में आज बजट 2024 पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानिए आम लोगों ने क्या उम्मीदें लगा रखी हैं

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री के बजट में बेरोजगार युवा, किसान, महिला, नौकरीपेशा और मध्यमवर्ग पर पूरा फोकस होगा। इसके अलावा कई और योजनाओं का एलान भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट में कर सकती हैं। आम बजट में ही रेलवे के लिए भी प्रावधान किए जाएंगे। यहां आप जान सकते हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से जुड़ा हर एक पहलू।

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को पेश करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मंजूरी ली। जिसके बाद वो संसद भवन पहुंचीं।

-वित्त मंत्रालय से बजट लेकर निकलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। उनके साथ बजट तैयार करने वाली अफसरों की टीम भी थी।

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से निकल चुकी हैं। वो वित्त मंत्रालय जाकर बजट की प्रति लेंगी और फिर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात कर बजट पेश करने की मंजूरी मांगेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार 7वीं बार बजट पेश का रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं। उनसे पहले मोरारजी देसाई के नाम 1 अंतरिम समेत 6 बजट पेश करने का रिकॉर्ड रहा है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री इसकी जानकारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलकर देंगी। फिर संसद भवन में कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी।

-उम्मीद है कि वित्त मंत्री मानक कटौती यानी स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50000 से बढ़ाकर 1 लाख कर सकती हैं। इसके अलावा मध्यमवर्ग और नौकरीपेशा को ये भी उम्मीद है कि इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख की बचत की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख किया जा सकता है। बेसिक टैक्स छूट भी 3 की जगह 5 लाख किए जाने की मध्यमवर्ग और नौकरीपेशा ने उम्मीद लगा रखी है।

-साल 2023-24 के बजट में रेलवे को 2.40 लाख करोड़ दिए गए थे। जबकि, फरवरी में जब निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया था, तब रेलवे को 2.52 लाख करोड़ देने की बात कही थी। 2022 के मुकाबले ये 75 फीसदी ज्यादा है। अब देखना है कि पूर्ण बजट में रेलवे को वित्त मंत्री कितना धन देती हैं।

-बजट में 75 साल और उससे ऊपर सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू करने का एलान तय है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में ये वादा किया था। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles