Tuesday, April 15, 2025

Budget Session: अडाणी मसले को लेकर दोनों सदनों में हंगामा, दोनों सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुई। सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही संसद में विपक्ष ने बवाल करना शुरू कर दिया जिसके बाद राज्यसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए रद्द कर दी है। कार्यवाही प्रारंभ होते ही अडाणी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने बहस और जेपीसी की मांग को लेकर बवाल किया जिसके बाद राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की साप्ताहिक बैठक हुई। मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद शामिल हुए।

आज के सत्र से पूर्व सदन में केंद्र सरकार को घेरने की योजना बनाने के लिए विपक्षी पार्टियों ने भी मीटिंग की। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में हुई बैठक में 15 दल शामिल हुए। मीटिंग में शामिल होने वालों में NC, DMK, SP, RJD, JDU, AAP, CPM, CPI, NCP, SS, IUML, NC, RSP, केरल कांग्रेस और VCK शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles