ये है दुनिया की सबसे मंहगी कार, खरीदने के लिए लोग दे रहे 45 करोड़ रुपये टैक्स

नई दिल्ली: फ्रांस की सुपरस्पोर्ट लग्जरी कार निर्माता कंपनी Bugatti ने 110वीं वर्षगांठ पर दुनिया की सबसे तेज Bugatti La Voiture Noire कार को पेश किया है. इसे दुनिया की सबसे मंहगी कार माना जा रहा है जिसकी कीमत करीब 87.31 करोड़ रुपए (12.5 मिलियन डॉलर) है. ये कार जिनेवा मोटर शो 2019 में प्रदर्शित की गई है.

बता दें कि कार की कीमत करीब 87.31 करोड़ रुपये है लेकिन टैक्स लगने के बाद इस कार की कीमत ऑन रोड और अधिक बढ़ जाएगी. लग्जरी कार खरीदने के शौकिन इस गाड़ी को खरीद भी रहे हैं. वहीं जिनेवा मोटर शो 2019 में यह कार कुछ ही मिनटों में बिक गई.

Bugatti के डिजाइनर Achim Anscheidt के मुताबिक अल्ट्रा अमीर कस्टमर इस कार को पसंद कर रहे हैं. इस कार के ज्यादातर कम्पोनेंट हैंडक्राफ्ट हैं और कार्बन फाइबर बॉडी के साथ काले रंग की चमक के साथ है. ये अल्ट्राफाइन फाइबर से बनी है। इसे बनाने में लंबा समय और बड़ी मेहनत लगी है.

‘La Voiture Noire’ कार में 8 लीटर के 16 सिलेंडर इंजन लगे हैं. यह इंजन 1,103 kW की पावर और 1,600Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं. ये दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles