CM योगी ने अखिलेश को दिया बड़ा झटका, सपा के दिग्गज नेता हुए BJP में शामिल

बुलंदशहर: यूपी के चुनावी सेमीफाइनल में राजनीतिक पार्टियों ने दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। इस दौरान दल-बदल की राजनीति भी शुरू हो गई जिसके तहत समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता ने बीजेपी का दामन थाम लिया। दरअसल बुलंदशहर सीट (Bulandshahr By Election ) पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी ( Yogi Adityanath) एक रैली करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी उषा सिरोही के समर्थन में वोट की अपील भी की। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में सपा को एक बड़ा झटका दिया। यहां पश्चिम यूपी के बड़े जाट नेता और पूर्व मंत्री किरणपाल सिंह ने साइकिल की सवारी छोड़ बीजेपी ज्वाइन की। इस दौरान खुले मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किरणपाल सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि किरणपाल सिंह सपा सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री रह चुके हैं जबकि वो मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी माने जाते थे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस और BSP के दिग्गज नेता भगोड़ा घोषित, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

सीएम योगी ने जनता से की वोट की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी उपचुनाव के रण में उतरे हैं। इसके तहत उन्होंने बुलंदशहर में जनता को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी उषा सिरोही के समर्थन में वोट की अपील भी की। बता दें कि बीजेपी विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी जिस पर अब उपचुनाव हो रहे हैं। इस सीट से बीजेपी ने वीरेंद्र सिंह की पत्नी उषा सिरोही को मैदान में उतारा है।

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में गुंडों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। कहीं भी दंगे नहीं हो रहे। कानून व्यवस्था ऐसी है कि अब कोई भी कैराना दोहराने की हिम्मत नहीं करेगा। आज अपराधियों की अवैध संपत्ति पर सरकारी बुलडोजर चल रहा है। वहीं बेटियों की आबरू से खिलवाड़ करने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

जातिवाद की राजनीति कर रहे विरोधी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग जातिवाद की राजनीति करते हैं उन्हें आईना दिखाने का समय है। मुख्यमंत्री ने कहा जो लोग जातिवाद के नाम पर दंगा फैलाकर की योजना बनाए फिरते हैं अब उनकी ये योजना नहीं चलेगी। अब सिर्फ राष्ट्रवाद काम करेगा। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस जाति की आड़ में दंगों की साजिश रच रही है। एसपी-बसपा के राज में गुंडों की आवाज बुलंद थी। लेकिन बीजेपी की सरकार में अब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles