बुलंदशहर हिंसा में कथित गोकशी के शक में दो हिंसा हुई थी. उसके एक और आरोपी ने आज सीजेएम कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है. आरोपी का नाम लोकंद्र है. जिसे कोर्ट मे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अभी तक इस मामले में 25 आरोपी जेल जा चुके है.
One accused in the #BulandshahrViolence surrenders before Bulandshahr Courts of Judicial Magistrate. So far 25 accused have been arrested in connection with the case.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2018
ये भी पढ़े – 83 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा, सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल
वहीं दूसरी तरफ बुलंदशहर की घटना को लेकर अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने 83 ब्यूरोक्रेट्स को खुला खत लिखा है. अपने खत में उन्होंने कहा कि अपने खत में उन्होंने लिखा है कि आपको सुमित और एक पुलिस अफसर की मौत दिख रही है. आपको 21 गायों की मौत नहीं दिख रही है.
Sanjay Sharma BJP MLA from Anupshahr, Bulandshahr district writes open letter to 83 former bureaucrats demanding CM Yogi Adityanath’s resignation, states, “You’re seeing deaths of only Sumit and a police officer but not the deaths of 21 cows”. pic.twitter.com/aN2CRK7Ku2
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2018