नई दिल्ली। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और बालीवुड में भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके नागार्जुन अक्किनेनी के हैदराबाद स्थित एन कन्वेंशन सेंटर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। हैदराबाद नगर निगम के अधिकारियों ने जांच के बाद पाया कि तम्मिडी चेरेवू झील के किनारे बनाए गए एन कन्वेंशन सेंटर को अवैध रूप से अतिक्रमण करके बनाया गया है। 10 एकड़ की जमीन पर बनाए गए एन कन्वेंशन सेंटर की कई सालों से जांच चल रही थी। वहीं बुलडोजर कार्रवाई को लेकर नागार्जुन की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। नागार्जुन ने किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से इनकार करते हुए कहा कि गलत सूचना के आधार पर कन्वेंशन सेंटर को ढहाया गया है।
नागार्जुन ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मौजूदा स्थगन आदेशों और अदालती मामलों के विपरीत, एन कन्वेंशन के संबंध में किए गए विध्वंस के गैरकानूनी तरीके से दु:ख हुआ। मैंने अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए कुछ तथ्य रिकॉर्ड पर रखने और यह इंगित करने के लिए यह बयान जारी करना उचित समझा कि हमने कानून का उल्लंघन करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की है। नागार्जुन ने कहा यह भूमि पट्टा भूमि है और तालाब योजना का एक इंच भी अतिक्रमण नहीं है। निजी भूमि के अंदर निर्मित भवन के संबंध में, विध्वंस के लिए किसी भी पूर्व अवैध नोटिस के विरुद्ध स्थगन आदेश दिया गया है।