वाराणसी: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुलेट में लगी आग, जिंदा जल गए दो युवक

वाराणसी के चंदौली में कंटेनर के बगल से निकल रहे बुलेट सवार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इससे बुलेट बाइक और कंटेनर में आग लग गई। हादसे में बुलेट सवारों को बचने का मौका नहीं मिला। बुलेट के साथ वह भी जिंदा जल गए। इस दौरान कंटेनर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना मुगलसराय कोतवाली के डहिया नहर मोड़ की है।

यहां से एल्‍युमिनियम का फ्रेम लादकर एक कंटेनर गुजर रहा था। कंटेनर में लदा एल्युमिनियम फ्रेम ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार से छू गया। इसी दौरान पीछे से बुलेट सवार दो युवक कंटेनर से टच कर गए। इस दौरान कंटेनर और बुलेट में आग लग गई।

हादसे के दौरान कंटेनर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि बुलेट सवार युवक नहीं निकल पाए और बुलेट के साथ जिंदा जल गए। इसकी सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची।

मुगलसराय थाने की पुलिस के साथ एडिशनल एसपी और सीओ भी मौके पर पहुंचे। अभी तक बुलेट सवार मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने वाहनों में लगी आग बुझा दी है। जांच की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles