ओबामा के बारिश में भीगने के बाद बनाई खास ‘छत’, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

ओबामा के बारिश में भीगने

वर्ष 2015 में 26 जनवरी की परेड देखने आए विशिष्ट अतिथि बराक ओबामा के बारिश में भीगने के बाद बनाई गई ‘छत’ का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने इस रिट्रैक्टेबल रूफ को बनाया है।

देश में तैयार यह अपनी तरह की पहली बुलेटप्रूफ रूफ है, जोकि 26 जनवरी की परेड के दौरान राजपथ पर आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए इस्तेमाल की जाती है। सीपीडब्ल्यूडी के मुताबिक, इस रूफ को तैयार करने में दो करोड़ की लागत आई है। इस बनाने में 10 महीने का समय लगा है। सीपीडब्लूडी की ओर से वर्ष 2018 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया गया था। इसका सर्टिफिकेट हाल ही में सीपीडब्लूडी को मिला है।

सीपीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक, वर्ष 2015 के 26 जनवरी परेड के कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि बराक ओबामा बारिश में भीग गए थे। उन्हें बारिश से बचाने के लिए छाते का इस्तेमाल करना पड़ा था। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस समस्या का हल निकालने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद वर्ष 2016 में पहली बार देश में रिट्रक्टेबल रूफ बनाई गई। पहली बार बनाई गई रूफ को महज 10 मीटर चौड़ा बनाया गया था।

अगले वर्ष देश में 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए आसियान देशों के अतिथियों को बुलाया गया था। इस वजह से इस बार स्टेज बड़ी बनाई गई थी।

सीपीडब्ल्यूडी के महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने बताया कि यह देश में बनी अपनी तरह की पहली रूफ है। इसे इस प्रकार तैयार किया गया है कि इसके कारण परेड देखने वालों को कोई परेशानी न हो। इसे बनाने के लिए हमने केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से स्वीकृति के बाद इस रूफ को इंस्टाल किया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे हटाकर कहीं भी ले जाया जा सकता है।

Previous articleव्हाट्सएप के इस खास फीचर में आया बग, तुरंत करें अपडेट
Next article‘चोरी हुई’ राफेल फाइलों पर बड़ा खुलासा, रक्षा मंत्रालय ने दिया यह जवाब