इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे श्रृंखला के फर्स्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को ICC रैंकिंग में भी इसका लाभ मिला है। जसप्रीत अब वनडे में विश्व के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 19 रन देकर छह विकेट झटके थे। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़कर वनडे में गेंदबाजों की श्रेणी में पहले पायदान पे जगह बना लिया है। ICC की ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को पांच स्थान का लाभ हुआ है।
No bowler above him 🔝
Jasprit Bumrah stands as the No.1 ODI bowler in the latest @MRFWorldwide rankings!
— ICC (@ICC) July 13, 2022
T20 श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को भी बैट्समैन की रैंकिंग में बड़ा लाभ हुआ है और वो बैट्समैन की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ चुके हैं। T20 में भुवनेश्वर कुमार टॉप 10 में शामिल एकमात्र बालर हैं।
A huge climb for Suryakumar Yadav in T20I cricket, as Dimuth Karunaratne reaches a career-high ranking on the Test scene!
More on the latest @MRFWorldwide rankings 📈
— ICC (@ICC) July 13, 2022
बुमराह उन तीन बालरों में शामिल हैं, जो टेस्ट और वनडे दोनों विधा की रैंकिंग में टॉप 10 में हैं। बुमराह ने इसी माह के प्रारंभ में इतिहास रचा था और स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जुटाए थे।