बुमराह बने ODI नंबर वन गेंदबाज , सूर्यकुमार T20 टॉप-5 में बनाई जगह

बुमराह बने ODI नंबर वन गेंदबाज , सूर्यकुमार  T20 में टॉप-5 में बनाई जगह

इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे श्रृंखला के फर्स्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को ICC रैंकिंग में भी इसका लाभ मिला है। जसप्रीत अब वनडे में विश्व के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 19 रन देकर छह विकेट झटके थे। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़कर वनडे में गेंदबाजों की श्रेणी में पहले पायदान पे जगह बना लिया है। ICC की ताजा रैंकिंग में  जसप्रीत बुमराह को पांच स्थान का लाभ हुआ है।

T20 श्रृंखला के आखिरी मुकाबले  में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को भी बैट्समैन  की रैंकिंग में बड़ा लाभ हुआ है और वो बैट्समैन की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ चुके हैं। T20 में भुवनेश्वर कुमार टॉप 10 में शामिल एकमात्र बालर हैं।

बुमराह उन तीन  बालरों में शामिल हैं, जो टेस्ट और वनडे दोनों विधा की रैंकिंग में टॉप 10 में हैं। बुमराह ने इसी माह के प्रारंभ में इतिहास रचा था और स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जुटाए थे।

Previous articleSC ने बुलडोजर की कार्रवाई रोकने से किया मना , 10 अगस्त को अगली सुनवाई
Next articleindia में जल्द लॉन्च होगी Oppo Reno 8 सीरीज