कटक: भैंस को बचाने के चक्कर में महानदी में गिरी बस, 12 की मौत

ओडिशा के कटक में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. कटक के जगतपुर के पास यात्रियों से भरी एक बस महानदी पर बने पुल से नीचे गिर गई, जिसमें 12 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट बस तिलचेर से कटक जा रही थी कि तभी अचानक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 30 फुट नीचे जा गिरी. नदी में पानी ना होने के कारण बस जैसे ही सूखी जमीन पर गिरी तो कुछ लोग बस के नीचे कुचल गए.

वहीं चश्मदीदों के मुताबिक, एक भैंस बस के सामने आ गई थी और बस ड्राइवर ने उसे बचाने के चक्कर में बस का नियंत्रण खो दिया. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया गया. घायलो को अस्पताल ने जाया गया है.

ये भी पढ़ें: सोमनाथ भारती ने महिला एंकर को कहे अबशब्द, एंकर बोली कोर्ट में दूंगी चुनौती

वहीं राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया और ओडिशा सरकार के एक मंत्री को घटनास्थल पर भेजकर घायलों की मदद का भरोसा दिया है. सीएम पटनायक ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. साथ ही जो लोग हादसे में घायल हुए हैं उनका इलाज मुफ्त में करने की घोषणा की है.

Previous articleभारत के इस शहर में बना हाथियों के लिए पहला अस्पताल, ये हैं खूबियां
Next articleचिदंबरम का सुषमा पर वार, एमपी की हवा देख छोड़ा मैदान