नर्मदा नदी में समाई बस,13 लोगों की गई जान ,15 बचाए गए

मध्य प्रदेश के इंदौर से जलगांव के लिए जा रही  महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस आज प्रातः मप्र के धार जिले में राजघाट पुल से नर्मदा नदी में जा गिरी। दुर्घटना में 13 लोगों की जान जाने की और 25 के लापता होने की खबर है। यह बस 10 वर्ष पुरानी थी और इसका फिटनेस 10 दिन में समाप्त होने वाला था। 
एमपी के एक वरिष्ठ आरटीओ अफसर ने बस के बारे में यह जानकारी दी। बस मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे  3 पर स्थित राजघाट पुल की रैलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी। एमएसआरटीसी के अफसरों ने बताया कि यह बस आज सुबह इंदौर से जलगांव के लिए चली थी।
बस हादसे में मारने वालों  के परिवारजनों को एमपी शासन द्वारा 4-4 लाख रुपये की सहयोग  राशि दी जाएगी. वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 10 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है.

पीएम ऑफिस (पीएमओ) की तरफ से जारी एक ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है. मेरी संवेदनाए इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ है.” मोदी ने कहा कि घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है और प्रभावितों की हरसंभव मदद की जा रही है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो – दो लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया. उसके अनुसार , दुर्घटना में जख्मी प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles