मुंबई। एक्जिट पोल के नतीजों में तीसरी बार मोदी सरकार बनने की संभावना देखते हुए शेयर बाजार आज खुलते ही जबरदस्त उछाल ले गया। सेंसेक्स में 2000 और निफ्टी में 1000 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आईआरसीटीसी, अडानी पावर, बीपीसीएल और एचडीएफसी बैंक के शेयर में काफी उछाल देखने को मिला। इससे पहले बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 73961.31 और निफ्टी 22530.70 अंक पर बंद हुआ था। अब तक सेंसेक्स का सबसे ऊंचा स्तर 76.009.68 और निफ्टी का 52 हफ्ते का हाई 23110.80 अंक का रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 42 पैसे ऊपर खुला है।
#WATCH | Mumbai: As Sensex-Nifty mark record highs this morning, Market Expert Sunil Shah says, "When the election process concluded on 1st June evening and Exit Polls came out, all of them indicated the return of NDA Government to power. This is positive for market as market… pic.twitter.com/yXWlQQFNUs
— ANI (@ANI) June 3, 2024
जितने भी एक्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उन सभी में ये अनुमान लगाया गया है कि तीसरी बार भी केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है। तीन एक्जिट पोल ने तो ये दावा भी किया है कि एनडीए को 400 पार का आंकड़ा मिल जाएगा। एक्जिट पोल के इन्हीं नतीजों की वजह से शनिवार और रविवार को बंद रहने के बाद सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों ने कारोबार में बहुत रुचि दिखाई। दरअसल, बीजेपी की सरकार को इन्वेस्टर्स फ्रेंडली माना जाता है। मोदी सरकार के दौर में शेयर बाजार लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि तीसरी बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनने पर निवेश के लिए और प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसी उम्मीद में शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का दौर शुरू से ही दिखा।